Friday, June 20, 2014

गोल्ड जिम

बेलगाम के गोल्ड जिम मे खास तौर पर अमरीकन नेवी व्यायाम टी आर एक्स प्रणाली का उदघाटन करते अभीनता राज के पुरोहित साथ मे गोल्ड जिम के केंद्रीय  व्यवस्थापक विक्रांत इनामदार, पुणे गोल्ड जिम के  मुख्य रोहणपुसालकर ,बेलगाम गोल्ड जिम के मालक शील मिरजी एवं अन्य
 
 
तंदुरुस्त शरीर सिर्फ अछा खाने से ही नहीं बल्कि हर रोज व्यायाम से बनता है तंदुरुस्त शरीर : राज के पुरोहित
गोल्ड जिम मे विदेशी अत्याधुनिक व्यायाम प्रणाली का उदघाटन  
बेलगाम|अभिनेता राज के पुरोहित ने कहा की तंदुरुस्त शरीर सिर्फ अछा खाने से ही नहीं बल्कि  हर रोज व्यायाम करने से बनता है| दुनिया मे हर एक चीज खरीदी जा सकती है बिकावु है लेकिन तंदुरुस्त शरीर को खरीदी नहीं किया जा सकता इस लिए हर किसी को अपने शहर स्वास्थ  रखने के लिए आगे कदम बढ़ाना होगा|

बेलगाम के गोल्ड जिम मे टी आर एक्स नमक अमेरिकन नेवी के तंदुरुती प्रणाली सेमिनार का उदघाटन करने के बाद बोल रहे थे|इस अवसर पर गोल्ड जिम के केंद्रीय  व्यवस्थापक विक्रांत इनामदार, पुणे गोल्ड जिम के  मुख्य रोहणपुसालकर ,बेलगाम गोल्ड जिम के मालक शील मिरजी भी मौजूद थे|

पुरोहित ने आगे कहा की जिस तरह सारे फल तंदुरुस्ती की निशानी है ठीक उसी तरह मेहनत और लगन से किया गया व्यायाम हमे सारी जिंदगी भर स्वास्थ प्रदान करता है यह व्यायाम की मेहनत से यह फल मिलता है|अंग्रेजी एककहावत है नो पेन नो गेन ठीक उसी तरह बिना तकलीफ के कोई भी चीज आसानी से प्रपट नहीं की जा सकती| 
                     बेलगाम के गोल्ड जिम मे नए तौर पर खास अमरीकन नेवी के व्यायाम की टी आर एक्स बेलगाम के गोल्ड जिम मे शुरू कर दी गयी है| इस टी आर एक्स प्रणाली मे जिस मे सेना के जवानो के वाययाम की तरह है जो काफी सख्त होता है लेकिन ईउन सारी  नयी अत्याधुनिक मशीन के द्वारा यह सारी मिलिटरी के व्यायाम पद्धतीको  काफी हद तक आसान कर दिया गया है|इस दौरान सूरज झेंडे ,भूषण पाटिल ,प्रिय पाटिल ,गौरव अनगोलकर,सनी मल्होत्रा ,प्रभु दयाल भी मौजूद थे|